मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से उतरे- अधिकारियों में मचा हड़कंप

हरदुआगंज रेलवे स्टेशन और यार्ड के बीच खाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक से ट्रैक से उतर गए।;

Update: 2025-01-14 12:19 GMT

अलीगढ़। रेलवे स्टेशन और यार्ड के बीच हुए हादसे में बरेली से चलकर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक ट्रैक से उतर गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए।

अलीगढ़ के हरदुआगंज रेलवे स्टेशन और यार्ड के बीच खाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे अचानक से ट्रैक से उतर गए।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब शंटिंग स्टाफ मालगाड़ी को सीडी साइडिंग की और लेकर जा रहा था, इसी दौरान मालगाड़ी के ब्रेक कोच से 10, 13 और 14 नंबर का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके चलते मालगाड़ी को वहीं पर रोकना पड़ा।Full View

Tags:    

Similar News