जूस पीने के लिए बस से उतरे तीन भाइयों को बेलगाम टाटा मैजिक ने रौंदा
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर। ज्येष्ठ गंगा स्नान के मौके पर बस में सवार होकर हरिद्वार जा रहे तीन भाई जब टोल प्लाजा पर रुकी बस से उतरकर गर्मी से छुटकारा पाने के लिए गन्ने का जूस पी रहे थे, उसी समय काल बनकर आई टाटा मैजिक ने तीनों भाइयों को रौंदते हुए उनके घरों के भीतर कोहराम मचा दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
रविवार को देश की राजधानी दिल्ली से चलकर हरिद्वार जा रही बस में दिल्ली के आशा पाली रोड हमदर्द चौक के रहने वाले 28 वर्षीय अर्जुन 25 वर्षीय अभिषेक तथा अपने चचेरे भाई रोहित पुत्र संजय के साथ सवार हुए थे। गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे तीनों भाई जिस समय छपार स्थित टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए बस रुकी तो उसी समय तीनों भाई भी अन्य यात्रियों के साथ एक ढाबे के सामने खड़े गन्ने के जूस के ठेले पर पहुंचकर गर्मी से छुटकारा पाने के लिए जूस पीने लगे।
इसी दौरान काल बनकर आई तेज रफ्तार टाटा मैजिक में तीनों भाइयों को अपनी चपेट में लेते हुए उन्हें टक्कर मारकर रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
थाना छपार प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने बताया है कि टोल प्लाजा के निकट हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुड़ी हुई है। उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली- मुजफ्फरनगर एवं मुजफ्फरनगर- पुरकाजी मार्ग पर डग्गामार वाहन सवारियों को लेकर इधर से उधर दौड़ लगाते हैं। हालांकि डग्गामार वाहनों की वजह से प्रदेश सरकार को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन आज तक भी जिले में डग्गामार वाहनों का संचालन बंद नहीं हो पाया हैं।