तहसील में चोरों का धावा-अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर किया हाथ साफ

चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए अधिवक्ता के चेंबर पर धावा बोल दिया और वहां से चार कुर्सी चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए;

Update: 2022-11-07 08:36 GMT

खतौली। तहसील परिसर में घुसे चोरों ने चोरी की एक वारदात को अंजाम देने के लिए अधिवक्ता के चेंबर पर धावा बोल दिया और वहां से चार कुर्सी चुराकर नौ दो ग्यारह हो गए। सवेरे समय तहसील पहुंचे अघिवक्ता ने जब चेंबर खोला तो मामले की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में रोष फैल गया।

खतौली तहसील में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता विपिन कुमार गुर्जर को प्रशासन की ओर से कचहरी में चेंबर आवंटित किया गया है। दिन भर काम करने के बाद अधिवक्ता शनिवार की शाम को चेंबर का ताला बंदकर अपने घर चले गए थे। रविवार के अवकाश के बाद जब अन्य अधिवक्ताओं की तरह अधिवक्ता विपिन कुमार गुर्जर भी सोमवार को अपने चेंबर को खोलने के लिए पहुंचे तो वहां पर भीतर के नजारे देखते ही बुरी तरह से दंग रह गए।

अधिवक्ता के चेंबर से घुसे चोर वहां पर रखी 4 कुर्सियों को चोरी करके नौ दो ग्यारह हो चुके थे। चोरी की इस वारदात की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में रोष फैल गया। मौके पर जमा हुए अधिवक्ताओं ने चोरी की इस वारदात पर गहरा रोष जताते हुए तहसील और कचहरी परिसर में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था किए जाने की मांग उठाई है।

Tags:    

Similar News