पानी में डूबने से दो सगी बहनों समेत पांच की मौत से मचा कोहराम
इसी दौरान प्रमिला और उर्मिला पैर फिसल जाने की वजह से तालाब में गिर गई।
संत कबीर नगर। धान की रोपाई करते और नहाने के दौरान हुए हादसे में पांच लड़कियों की मौत हो गई है। मरने वाली लड़कियों में दो सगी बहनें शामिल है। पांच लड़कियों की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
जनपद के दुधारा थाना क्षेत्र के खटियावा गांव में रहने वाली दो सगी बहन 17 वर्षीय प्रमिला तथा 15 वर्षीय उर्मिला पुत्री राजेंद्र यादव परिवारजनों के साथ खेत पर धान की रोपाई करने के लिए गई थी। इसी दौरान प्रमिला और उर्मिला पैर फिसल जाने की वजह से तालाब में गिर गई।
तकरीबन 15 फीट गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने दोनों लड़कियों की तलाश शुरू की। थोड़ी देर बाद ही प्रमिला का शव तो ग्रामीणों के हाथ लग गया लेकिन उर्मिला को तलाश में तकरीबन 3 घंटे लग गए। दो सगी बहनों की मौत से अब परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।
उधर बखिरा थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में हुई घटना में 12 वर्षीय पायल पुत्री दिलीप, 15 वर्षीय मीनाक्षी पुत्री मकसूदन निषाद, 17 वर्षीय अर्चना पुत्री रामनिवास और 14 वर्षीय काजल पुत्री रमेश मंगलवार की देर शाम बखिरा झील में नहाने के लिए गई थी।
गहरे पानी में चले जाने से चारों डूबने लगी, लड़कियों के चिल्लाने की आवाज को सुनकर थोड़ी दूर स्थित मंदिर पर मौजूद ग्रामीण दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।
पानी में उतरे ग्रामीण ने चारों लड़कियों को झील से निकलकर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मीनाक्षी, पायल और अर्चना को मृत घोषित कर दिया, जबकि काजल का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।