स्टेशन पर चली गोली से मची अफरातफरी- RPF के जवान की मौत..
आरपीएफ के जवान की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
रायपुर। स्टेशन पर पहुंची सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के रुकते ही गोली चल गई। जिसकी चपेट में आकर आरपीएफ के जवान की मौत हो गई है। इस फायरिंग की चपेट में आए एक यात्री को गंभीर हालत के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। स्टेशन पर गोली चलने से यात्रियों में बुरी तरह से अपरा तफरी मच गई।
शनिवार को छपरा से चलकर दुर्ग पहुंचने वाली सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने की खबर प्राप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक आरपीएफ के जवान की मौत हो गई है, जबकि एक यात्री घायल हुआ है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी मिल रही है कि आरपीएफ उप निरीक्षक एचडी घोष के साथ चार जवान ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात थे। जैसे ही ट्रेन रायपुर स्टेशन पर रुकी तो इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय स्लीपर कोच नंबर दो से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अलावा रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग दहशत में आ गए।
साथी जवान जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि आरपीएफ का आरक्षी दिनेश चंद्र ट्रेन के फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है।
जानकारी मिल रही है कि स्टेशन पर चली यह गोली आरपीएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से चली है जो दिनेश के सीने में जाकर लगी।
इस घटना में घायल हुए एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ के अधिकारी गोली चलने की इस घटना को एक्सीडेंटल फायर बता रहे हैं।