इथेनॉल टैंकर एयरपोर्ट के पास पलटने से मचा हड़कंप- लग जाती आग तो...

सड़क पर चारों तरफ फैले इथेनॉल ने आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा होना संभावित था।

Update: 2024-01-28 09:03 GMT

लखनऊ। एयरपोर्ट के पास लखनऊ- कानपुर हाईवे पर इथेनॉल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। इथेनॉल में आग लगने की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हो जाए इसे दृष्टिगत रखते हुए दमकलकर्मियों द्वारा हाइड्रा की मदद से सड़क पर पलटे टैंकर को हाईवे से किनारे कराया गया। इस दौरान पानी डालकर हाईवे को धोना पड़ा है, गनीमत इस बात की रही है कि सड़क पर चारों तरफ फैले इथेनॉल ने आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा होना संभावित था।

रविवार को लखनऊ- कानपुर हाईवे पर अमौसी एयरपोर्ट के पास हुए हादसे में कोहरे की वजह से कुछ नहीं दिखाई देने पर इथेनॉल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में भरा एथेनॉल सड़क पर फैल जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

इथेनॉल से भरा टैंकर हाईवे पर पलट जाने की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर आग बुझाने की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रा की मदद से सड़क पर पलटे ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कराया।

अग्निशमन अधिकारी सरोजिनी नगर के मुताबिक इथेनॉल से भरा टैंकर गोरखपुर से चलकर कानपुर जा रहा था, जिस समय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तो टैंकर में भरा एथेनॉल सड़क पर फैला हुआ था।

सबसे पहले हाइड्रा की मदद से टैंकर को किनारे कराया गया, बाद में दमकल कर्मियों ने सड़क पर फोम एवं पानी डालकर इथेनॉल की तीव्रता को काम करते हुए स्थिति पर काबू पाया।   

Tags:    

Similar News