प्लास्टिक पन्नी व मजदूरों के सत्यापन से कोल्हू संचालकों में मचा हडकंप

जनपद हरिद्वार की झबरेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगी गुड की चर्खियों में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन किया।

Update: 2022-11-10 09:08 GMT

लक्सर। जनपद हरिद्वार की झबरेड़ा थाना पुलिस ने क्षेत्र में लगी गुड की चर्खियों में काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन किया। इस दौरान ईंधन के तौर पर प्लास्टिक की पन्नी और जूते चप्पलों के इस्तेमाल की जांच से कोल्हू संचालकों मे हडकंप मच गया। जांच और सत्यापन के दौरान जिन चर्खी स्वामियों द्वारा मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया था, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई।

झबरेड़ा थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया उच्च अधिकारी गणों के दिशा निर्देशन में क्षेत्र में लगी गुड़ की चर्खियों में रह रहे बाहरी मजदूरों के सुरक्षा की दृष्टि से सत्यापन किए गए हैं। उन्होंने बताया ऐसे चर्खियों स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही भी की गई है, जिन्होंने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया था।

उन्होंने बताया कि सत्यापन के दौरान इलाके में पर्यावरण शुद्ध बनाये रखने के दृष्टिगत कोल्हू मालिकों व संचालकों को यह भी सख्त हिदायत दी गई है कि गुड़ की चर्खियों में प्लास्टिक, पन्नी जूते, चप्पल आदि सामान ना जलाएं जिससे वायु प्रदूषण से बचा जा सके।

Tags:    

Similar News