मजार को लेकर खड़ा हुआ बखेड़ा- हंगामा कर लोगों ने दिया उखाड
उन्होंने बताया है कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है।;
मेरठ। समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला अध्यक्ष की कोठी के पीछे बनी मजार की चाहरदीवारी करने को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने हंगामा करते हुए मजार को उखाड़ दिया। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है।
दरअसल दीवान पब्लिक स्कूल में शिक्षिका के पद से रिटायर्ड हो चुकी शिक्षिका मृदुला यादव जो समाजवादी पार्टी की महिला सभा की जिला अध्यक्ष भी है, उनकी कोठी के साइड और बराबर में रहने वाले डॉक्टर राजीव आनंद एवं डॉक्टर नीलिमा आनंद की कोठी के पास पिछले कुछ दिनों से एक मजार बनी हुई थी।
मृदुला यादव का कहना है कि वह अपनी कोठी की साइड में सुरक्षा को लेकर लोहे के तार लगवा रही थी, जिससे कि कोई अंदर नहीं आ सके। उन्होंने मिस्त्री एवं मजदूर बुलाकर मजार की चाहरदीवारी करानी शुरू कर दी।
इसी दौरान मौके पर पहुंचे बराबर में रहने वाले डॉक्टर राजीव आनंद ने दीवार बनवाने का विरोध करते हुए चाहरदीवारी कर रहे मिस्त्री को काम करने से रोक दिया।
इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई। शोर शराबे को सुनकर सोसाइटी में रहने वाले लोगों के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।।
घटनास्थल पर जमा हुई भीड़ ने तू तू मैं मैं के बीच हंगामा करते हुए झगड़े का कारण बनी मजार को ही उखाड़ दिया। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है।
उधर हंगामे को लेकर सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वह हंगामे की सूचना पर चौकी इंचार्ज को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया है कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है।