रामलला के दर्शन पूजन और आरती के समय में फिर से हुआ परिवर्तन

10:00 बजे शयन आरती होगी और सवा 10 बजे पट बंद कर दिए जाएंगे।;

Update: 2025-03-03 05:01 GMT

अयोध्या। श्री राम मंदिर न्यास की ओर से श्री रामलला के दर्शन पूजन और आरती के समय में एक बार फिर से बदलाव करते हुए नई समय सारणी जारी कर दी गई है। मंदिर परिसर में मोबाइल के लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

सोमवार को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ -2025 के समापन के बाद रामनगरी में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने की वजह से श्री राम मंदिर न्यासा तीर्थ क्षेत्र की ओर से रामलला के दर्शन के समय और अवधि के साथ आरती के समय में भी बदलाव कर दिया गया है।

सोमवार को तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी की गई समय सारणी के मुताबिक मंगला आरती आज से 4:00 बजे हो रही है, 4:15 से 6:00 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे। 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी और 6:30 बजे से लेकर 11:50 तक दर्शन का समय निर्धारित किया गया है।

11:50 पर 12:00 तक के लिए मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। 12:00 भोग आरती होगी और उसके बाद 12:30 बजे तक दर्शन होंगे। 12:30 से लेकर 1:00 तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

1:00 से 6:30 तक फिर दर्शन का सिलसिला शुरू होगा। 6:50 से लेकर 7:00 बजे तक भोग के लिए पट बंद रखे जाएंगे। 7:00 बजे संध्या आरती होगी। 7:00 बजे से 9:45 तक दर्शन होंगे। 9:45 से 10:00 बजे तक भोग के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। 10:00 बजे शयन आरती होगी और सवा 10 बजे पट बंद कर दिए जाएंगे।Full View

Tags:    

Similar News