चने बेचने वाले बुजुर्ग बाबा के घर हुई चोरी- SSP ने दिये 1 लाख

अक्सर चोरी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है

Update: 2021-11-20 15:12 GMT

नई दिल्ली। अक्सर चोरी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन एक मामला ऐसा सामने आया है, चने बेचकर अपने अंतिम संस्कार के लिये इकट्ठे किये गये रूपयों को चोरों ने चोरी कर लिये। इसके बाद उनकी मदद के एक इंसान खाकी पहनकर एसएसपी के रूप में उनकी सहायता करने के लिये पहुंच जाता है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बोहरी क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने प्रतिदिन चने बेचकर अपने राजमर्रा का खाना और अपने अंतिम संस्कार के लिये लगभग एक लाख रूपये इकट्ठा किये हुए थे। बुजुर्ग बाबा की कई दिन में एकत्रित की गई मोटी कमाई को चोरों ने एक दिन में ही उड़ा दी। बुजुर्ग व्यक्ति अब्दुल रहमान की उम्र 90 वर्ष बताई जा रही है। इतनी उम्र में चने बेचकर इतनी रकम काफी मेहनत से बुजुर्ग बाबा ने कमाई होगी। जब बाबा की इस रकम की जानकारी एसएसपी संदीप चौधरी को हुई। एसएसपी ने उनके पास पहुंचकर उनसे जानकारी मांगी और उनकी सहायता करने का निर्णय लिया। एसएसपी ने बाबा रहमान को अपनी ओर से एक लाख रूपये दिये।

एसएसपी संदीप चौधरी ने कहा कि मानवता पैसे और अन्य चीजों से बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले को दर्ज कर उसकी जांच में जुट गई है और वह इस मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।



Tags:    

Similar News