गवाही देने के लिए आए युवक को अदालत परिसर में गोलियों से भूना
दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है
नई दिल्ली। पत्नी की हत्या के सिलसिले में गवाही देने के लिए आए युवक को सोनीपत कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया है। कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोलियां चलने की वारदात से कचहरी में आए लोगों में भगदड़ मच गई। मृतक युवक ने गांव की ही एक लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था। गोलियों की चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने आनन-फानन में पूरे शहर में नाकेबंदी करते हुए हत्यारों को दबोचने की कोशिश की मगर वह हाथ नहीं लग सके।
शुक्रवार को हुए ऑनर किलिंग के मामले में अदालत में गवाही देने के लिए आए वेद प्रकाश को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक वेद प्रकाश ने दिसंबर 2020 में अपने दोस्त की बेटी से प्रेम विवाह किया था। वेद प्रकाश की शिकायत थी कि ससुर विजयपाल ने जुलाई 2021 में उसकी पत्नी को जन्मदिन पार्टी के बहाने से बुलाकर मौत के घाट उतार दिया है। बेटी की हत्या के आरोप में विजयपाल जेल में है। अपनी पत्नी की हत्या के मामले में वेदप्रकाश गवाह था। इसी मामले में वह आज अदालत में गवाही देने आया था। वेदप्रकाश जब कोर्ट परिसर पहुंचा तो सामने से एक कार आ गई। जिसमें मौजूद शार्प शूटरों ने अदालत परिसर में सुरक्षा को चुनौती देते हुए वेद प्रकाश को ताबडतोड गोलियों से भून दिया और आराम के साथ फरार हो गये।
प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि राई थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर निवासी विजयपाल की 18 साल की बेटी ने अपने पड़ोस में रहने वाले पिता के दोस्त वेदप्रकाश आंतिल (43) से दिसंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था। सामाजिक गलानि के कारण विजयपाल ने गांव मुकीमपुर छोड़ दिया था और वह रोहतक में रहने लगा था।
विजयपाल ने षड्यंत्र के तहत जन्मदिन मनाने के बहाने से अपनी बेटी को छह जुलाई, 2021 को घर बुलाया था। वेदप्रकाश ने पत्नी को राई थाने के सामने ससुर को सौंप दिया। इसके बाद विजयपाल ने खेड़ी दमकन के पास बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। वेदप्रकाश ने राई थाने में पत्नी की हत्या का मामला उसके पिता विजयपाल के खिलाफ दर्ज कराया था। पुलिस ने विजयपाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बेटी के शव को मेरठ में गंगनहर बरामद करवाया।
इसी मामले में शुक्रवार को सोनीपत की अदालत में सुनवाई थी। वेदप्रकाश गवाही के अदालत में आया था कि हमलावरों ने उस पर गोलियां दाग दी। घायल वेदप्रकाश को लेकर पुलिस टीम सिविल अस्पताल लेकर गई जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया गया।
गोली मारकर न्यायालय परिसर में हत्या करने की सूचना पर एसपी हिमांशु गर्ग के साथ ही एएसपी निकिता खट्टर और डीएसपी विपिन कादियान की टीम कोर्ट परिसर में पहुंचे। पुलिस न्यायालय परिसर में संदिग्धों से पूछताछ भी। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इन पर वेदप्रकाश की मुखबिरी करने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।