सांप से बचने के तरीके बता रहे युवक कों कोबरा ने डसा-हो गई मौत

आमतौर पर कहा जाता है जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाना कभी भी खतरे से खाली नहीं होता है

Update: 2021-08-18 13:07 GMT

नई दिल्ली। आमतौर पर कहा जाता है जहरीले सांपों के साथ करतब दिखाना कभी भी खतरे से खाली नहीं होता है। फेसबुक पर लाइव आते हुए सांप से बचने के लिए कुछ नुस्खे बता रहे सांप एक्सपर्ट को पलटी मारते हुए उसी कोबरा ने डस लिया, जिसके माध्यम से लोगों को सांप से बचने के तरीके बताए जा रहे थे। थोड़ी ही देर में युवक की मौत हो गई।

दरअसल राजस्थान के पाली जनपद के शेखावत नगर निवासी 19 वर्षीय मनीष को सांपों का एक्सपर्ट कहा जाता था। जहां कहीं भी और जब कभी भी किसी के यहां सांप निकलता था तो उसी को बुलावा भेजा जाता था। सांप एक्सपर्ट मनीष तकरीबन दो सौ सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ चुका था। इसी कड़ी में बुधवार को कहीं पर कोबरा सांप निकल आया। इसके बाद मनीष को बुलाया गया ताकि वह उसे पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसे छोड़ सके। मनीष ने लोगों के बताए स्थान पर पहुंचकर ठीक तरह से वहां पर निकले सांप को पकड़ लिया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी मौके पर लग गई। कोबरा को पकडने के बाद मनीष ने अन्य लोगों को भी समझाना शुरू किया कि किस प्रकार से सांप से बचा जा सकता है। इसी बीच भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड करनी शुरू कर दी तो किसी ने फेसबुक पर इस मामले को लाइव भी कर दिया ताकि अन्य लोग भी मनीष की इस सांप पकडने की कला से वाकिफ हो सके। इसी दौरान अचानक से मनीष की पकड़ हाथ में पकडे कोबरा पर ढीली हो गई। इसका फायदा उठाते हुए कोबरा ने पलटवार किया और डंक मार कर मनीष को डस लिया। कोबरा के डंक मारते ही मनीष वहीं पर गिर गया। धीरे-धीरे उसकी तबीयत खराब होने लगी। लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे तो वह गंभीर हालत में पहुंच चुका था। परिवार वालों ने उसे तत्काल ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे जोधपुर के लिए रेफर कर दिया और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सांप एक्सपर्ट मनीष फैक्ट्री में काम करता था। फिलहाल उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News