सर्दी का सितम नेशनल हाईवे पर एक फुट बर्फ - तालाब में जम गया पानी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कई महत्वपूर्ण सड़क बंद हो गई है।
नई दिल्ली। उत्तर भारत में पड रही कड़ाके की सर्दी ने अपना सितम बरपाते हुए हिमाचल में नेशनल हाईवे पर एक फीट बर्फ जमा दी है। उधर जम्मू में तालाब में जमे पानी के ऊपर बच्चों ने पिच समझकर क्रिकेट का धमाल मचाया है।
जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से कई महत्वपूर्ण सड़क बंद हो गई है।
हिमाचल में हुई भारी बर्फबारी के चलते दो हाईवे समेत 24 सड़कों पर लगातार आज तीसरे दिन बसों की आवाजाही बंद रहने से लोगों को परेशानियों उठानी पड़ रही है।
हालात ऐसे बन चले हैं कि नेशनल हाईवे-305 पर तकरीबन 1 फुट बर्फ जम गई है। बर्फ हटाने की कोशिश में जुटा प्रशासन रास्ते को सुचारु करने के प्रयासों में लगा हुआ है।
उधर उत्तराखंड में भी पिथौरागढ़ एवं जोशी मठ में हुई बर्फबारी की वजह से नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद हो गए हैं।