महिला ने अस्पताल मालिक पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
महिला का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर अस्पताल में धोखाधड़ी की जा रही है।
मेरठ।मेरठ से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अस्पताल के मालिक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर अस्पताल में धोखाधड़ी की जा रही है।
महिला फलावदा थाना क्षेत्र के सनोता गांव की रहने वाली है पीड़िता का नाम पूजा है और उसने पुलिस प्रशासन और अस्पताल के मालिक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उन्होंने अप्रैल महीने में बैंक से तीन लाख का लोन लिया था और अन्य चार लाख कर्ज पर उठाए थे।
पीड़िता का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई का काम किया था।
पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने कोरोना वायरस की लहर में जो सिलेंडर सप्लाई किए थे उनमें से हॉस्पिटल से 30 और सिलेंडर चोरी कर लिए हैं जबकि 30 और सिलेंडर के पैसे भी नहीं दिए गए। जब उन्होंने अस्पताल मालिक संदिव मावी से पैसे मांगे तो आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। मामला मेरठ के समर अस्पताल का बताया जा रहा है।
महिला ने यह भी कहा कि उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है आरोपी धमकी दे रहा है और अगर वह पुलिस के पास जाती है तो पुलिस भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
पीड़िता ने अपनी शिकायती पत्र में भी लिखा है कि यदि मुझे इंसाफ नहीं मिलता, तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और मेरी मौत के जिम्मेदार अस्पताल का मालिक वह पुलिस होगी।
साथ ही मेरे परिवार को कर्ज मुक्त भी कराया जाए इस मामले में सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।