शटरिंग खोलते ही भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल- बाल बाल बचे मजदूर

सोलंगनाला में पिछले 7 साल से बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल शटरिंग खोलते ही धड़ाम से जमीन पर आ गिरा।

Update: 2022-11-27 12:13 GMT

नई दिल्ली। देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल मनाली के सोलंगनाला में पिछले 7 साल से बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल शटरिंग खोलते ही धड़ाम से जमीन पर आ गिरा। इस दौरान शटरिंग खोलने में लगे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मजदूर बाल-बाल बच गए। पुल के कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने और वर्षों से पुल का काम लटका होने की वजह से गिरे पुल का टेंडर नए सिरे से जारी किया गया है।

रविवार को कुल्लू जनपद के अंतर्गत मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पिछले 7 साल से बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल उस समय भरभराकर जमीन पर आ गिरा जब आधा दर्जन से अधिक मजदूर उसकी शटरिंग को निकालने में लगे हुए थ।

जैसे ही मजदूरों ने शटरिंग खोलकर बाहर निकालने की कोशिश की उसी समय शायद बिना सीमेंट के केवल रेत के सहारे टीका यह पुल भरभराकर नीचे आ गिरा। इस दौरान 7-8 मजदूर पुल की चपेट में आकर मौत के मुंह में सामान्य से बाल-बाल बच गए हैं। अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया है कि पुल को तोड़ा जाना था, क्योंकि इसका कार्य सही नहीं हुआ है। शटरिंग निकालते हुए पुल धड़ाम से जमीन पर आ गिरा है। अब नए सिरे से इसके टेंडर जारी कर नया बनाया जाएगा।

Tags:    

Similar News