CRPF के जवानों को ले जा रहा था ट्रक सड़क से फिसला- दर्जन पर जवान...

इस दुर्घटना के कारण के संबंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी ली जा रही है।;

Update: 2024-10-17 11:46 GMT
CRPF के जवानों को ले जा रहा था ट्रक सड़क से फिसला- दर्जन पर जवान...
  • whatsapp icon

श्रीनगर। सीआरपीएफ के जवानों को बैठाकर ले जा रहा ट्रक रास्ते में बडगाम जनपद के खैगाम इलाके में सड़क से फिसल कर खाई में चला गया। इस हादसे में जख्मी हुए दर्जनभर जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जा रहा ट्रक मध्य कश्मीर के बडगाम जनपद के खैगाम इलाके में पहुंचने के बाद सड़क से फिसल कर खाई में चला गया। हादसा होते मौके पर बुरी तरह से मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों की सहायता करते हुए घायल हुए 12 जवानों को ट्रीटमेंट के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

हादसा होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय अधिकारी और आपातकालीन टीम में घटना स्थल पर पहुंच गई। सीआरपीएफ के जवानों के साथ हुई इस दुर्घटना के कारण के संबंध में अधिकारियों द्वारा जानकारी ली जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News