बिजली चोरों की खत्म हुई टेंशन- रात में नहीं पड़ेंगे बिजली के छापे
छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करके घर की कुंडी लगाकर सोने वालों में खलबली मची हुई थी।
लखनऊ। बिजली चोरी रोकने के लिए रात के अंधेरे में की जाने वाली अफसरों की छापा मार कार्यवाही अब नहीं हो सकेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत तथा अन्य किसान संगठनों एवं विभिन्न लोगों के विरोध की वजह से बिजली अफसरों की ओर से यह फैसला लिया गया है।
बृहस्पतिवार को बिजली विभाग की ओर से रात के अंधेरे में बिजली चोरी रोकने के लिए छापामार कार्यवाही नहीं करने का अफसरों एवं कर्मचारियों को फरमान जारी किया गया है।
मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय सुनील गुप्ता का कहना है की शासन से मिले निर्देशों के बाद अब रात में नहीं बल्कि मॉर्निंग रेड करके छापामार कार्यवाही जारी रहेगी। बिजली कर्मचारियों को फिलहाल मौखिक तौर पर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिमांचल के कुछ इलाकों में बिजली चोरी की सूचना मिलने के बाद विजिलेंस की टीम रात के अंधेरे में छापा मार कार्यवाही करते हुए बिजली चोरी के मामलों को पकड़ रही थी। कुछ मामले में टीमें असफल भी हो गई थी।
इस बीच किसान संगठनों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने रात के अंधेरे में बिजली विभाग की छापामार कार्यवाही का विरोध किया। उधर बिजली विभाग की रात में की जाने वाली छापामार कार्यवाही से बिजली चोरी करके घर की कुंडी लगाकर सोने वालों में खलबली मची हुई थी। बृहस्पतिवार को किसान संगठनों के विरोध के चलते फिलहाल बिजली अफसरों की ओर से देर रात बिजली चोरी रोकने के लिए रात में छापा मार कार्यवाही नहीं करने का निर्णय लिया गया है।