गैंगवार में फायरिंग करने वाले शूटर को एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली

पैर में गोली लगने से जख्मी हुए ललित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-06-23 09:46 GMT

बरेली। दुकान पर कब्जे को लेकर अंजाम दी गई गैंगवार की वारदात में सरेआम बीच सड़क पर गोलियां दागने वाले बदमाश को पुलिस द्वारा एनकाउंटर के दौरान गोली मारकर अरेस्ट कर लिया गया है। पैर में गोली लगने से जख्मी हुए शूटर को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को सीओ अनीता सिंह ने बताया है कि शनिवार की सवेरे 7:00 बजे बीच सड़क पर तकरीबन 30 मिनट तक गैंगवार की घटना में सरेआम फायरिंग करने के बाद फरार हुए बदमाश ललित सक्सेना को चेकिंग कर रही पुलिस द्वारा शनिवार की रात तकरीबन 2:00 बजे अडडुपुरा मोड के पास रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन शूटर फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगा।

मोर्चा संभालते हुए बदमाश का मुकाबला करने वाली पुलिस ने जब जवाबी कार्यवाही में गोली चलाई तो वह फायरिंग करते हुए भाग रहे ललित के पैर में जा लगी। पैर में गोली लगने से जख्मी हुए ललित को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Full View

बरेली में शनिवार को दुकान पर कब्जे को लेकर अंजाम दी गई गैंगवार की घटना के सिलसिले में दो एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल समेत 195 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News