भागते भूत की लंगोटी ही सहीं- नहीं उठा पाये फ्रिज तो घी, दूध व दही...
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर थैले में भरकर दूध दही आदि को ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
मेरठ। बड़े अरमानों के साथ सड़क किनारे दुकान के बाहर रखे फ्रिज को चोरी करने के लिए पहुंचे चोर जब फ्रिज को उठाने में नाकामयाब रहे तो उन्होंने ताला तोड़कर उसके भीतर रखे घी, दूध और दही आदि सामान को ही समेट लिया और उसे लेकर रफू चक्कर हो गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर थैले में भरकर दूध दही आदि को ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे मेट्रो सिटी मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रभात नगर स्थित लाल पान भंडार की दुकान का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक लाल पान भंडार की दुकान के बाहर एक फ्रिज रखा हुआ है, जिसमें दूध, दही और घी आदि जल्द खराब होने वाला सामान रखकर बेचा जाता है।
शनिवार की देर रात चोरों को सड़क किनारे रखा यह फ्रिज रास नहीं आया, जिसके चलते योजना के मुताबिक कर सड़क किनारे दुकान के बाहर रखें फ्रिज को चोरी करके उठाकर ले जाने को पहुंच चोर मौके पर गए। काफी प्रयासों के बाद भी जब दुकान के बाहर रखा फ्रिज उठाया नहीं जा सका तो चोरों ने भागते भूत की लंगोटी ही सही की नीति पर चलते हुए ताला तोड़ा और फ्रिज के भीतर रखा दूध, दही तथा घी व अन्य सामान अपने थैले में भरा और उसे लेकर वहां से चलते बने।
लेकिन चोरों की यह करतूत दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे के भीतर कैद हो गई है। देर रात्रि दुकान मालिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेते हुए अब चोरी करके फरार हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।