लीक हुए सिलेंडर में लगी आग- धमाके से उड़ी मकान की छत

खाना बनाते समय लीक हुई गैस की वजह से सिलेंडर में आग लगी,काफी समय तक जलते रहने से गर्म हुआ सिलेंडर तेज धमाके के साथ फटा।

Update: 2023-07-27 12:10 GMT

फतेहपुर। खाना बनाते समय लीक हुई गैस की वजह से सिलेंडर में आग लग गइर्। काफी समय तक जलते रहने के बाद गर्म हुआ सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर मकान की छत उड़ गई और घर खंडहर में तब्दील हो गया। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। धमाके की आवाज को सुनकर आस-पड़ोस के लोग अनहोनी की आशंका के चलते अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोई जनहानि नहीं होने से राहत की सांस ली है। बृहस्पतिवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाखा गांव में रहने वाले सुनील सिंह परमार के घर पर दोपहर के समय जिस समय चूल्हे पर खाना बनाया जा रहा था तो सिलेंडर में गैस का रिसाव होने की वजह से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि वह पूरे घर में फैल गई।


घर में लगी भीषण आग को देखकर दहशत में आये परिवार के सभी लोग मकान से भागकर बाहर निकल आए। इसी बीच आग में गरम हुआ सिलेंडर जब तेज आवाज के साथ फटा तो उसकी चपेट में आकर मकान की छत उड़ गई। घर का सारा सामान आग की चपेट में आकर बुरी तरह से राख हो गया है। सूचना मिलते ही गाजीपुर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करने के बाद आग लगने और ब्लास्ट की इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने पर राहत की सांस ली। थाना प्रभारी का कहना है कि सिलेंडर फटने की बाबत पीड़ित का शिकायती पत्र मिला है। गैस एजेंसी के कर्मचारी से पूछताछ कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News