दादा पोतियों पर गिरा छप्पर- तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत

जिसके चलते झोपड़ी में फंसे रह गए तीनों लोग आग में धूं धूं करके जलने लगे।

Update: 2024-12-22 06:00 GMT

शिवपुरी। झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आकर परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। दादा और दो पोतियों के ऊपर जलता हुआ छप्पर गिर गया था, जिसके चलते तीनों के लिए जलता छप्पर चिता बन गया।

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के रसेरा पंचायत के लक्ष्मीपुरा गांव में हुई हृदय विदारक घटना में 65 साल का बुजुर्ग हजारी बंजारा अपनी 5 वर्षीय पोती संध्या और 4 वर्षीय पोती ज्योति के साथ छप्पर से बने मकान में सो रहा था। इस दौरान 7 वर्षीय पोती अनुष्का अलग पलंग पर सो रही थी। शनिवार को आधी रात के लगभग झोपड़ी में आग भड़क गई।

आग की लपेट देखकर ज्योति की आंख खुल गई और वह तुरंत दौड़ धूप करते हुए झोपड़ी से निकलकर बाहर आ गई। लेकिन अंदर सो रहा 65 वर्षीय दादी और उसकी दोनों पोटिया समय रहते बाहर नहीं निकल सकी। जिसके चलते झोपड़ी में फंसे रह गए तीनों लोग आग में धूं धूं करके जलने लगे।

झोपड़ी से निकलकर बाहर आई ज्योति दौड़कर पड़ोस में रहने वाले चाचा जितेंद्र के पास पहुंची और उन्हें झोपड़ी में लगने की बात बताई। मौके पर ग्रामीणों ने मोटर की सहायता से जलती झोपड़ी पर पानी डालना शुरू कर दिया।

इसी दौरान पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। तकरीबन 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक तीनों की जलकर मौत हो चुकी थी।

आग बुझाने के बाद तीनों को झोपड़ी से बाहर निकाला गया, उस समय तक संध्या की सांस चल रही थी, तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल ले जाते समय रास्ते में संध्या की मौत हो गई।Full View

Tags:    

Similar News