SP पर फायरिंग कर फरार हुआ दंगाई दबोचा- आया था सरेंडर करने

अरेस्ट किया गया दंगाई पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया था।;

Update: 2025-01-03 05:27 GMT
SP पर फायरिंग कर फरार हुआ दंगाई दबोचा- आया था सरेंडर करने
  • whatsapp icon

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस अधीक्षक और उनके PRO पर गोली चलाने के बाद फरार हुए दंगाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 312 बोर का तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है। अरेस्ट किया गया दंगाई पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने के लिए आया था।

संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा के दौरान पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई एवं उनके पीआरओ पर गोली चलाने वाले दंगाई शाजेब उर्फ शाहबाज और टिल्लन निवासी दीपा सराय चौक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी शाजेब ने बताया है कि शहर के पक्का बाग हिंदूपुर खेड़ा में हुई दंगे की घटना में उसने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से ही गोली चलाई थी।

आरोपी ने बताया है कि शहर के नखाशा चौराहे पर भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस पर हमला किया था और पुलिस की बाइक में आग लगा दी थी। घटना के बाद जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह राजधानी दिल्ली भाग गया था।

आरोपी ने बताया है कि दिल्ली के बटला हाउस से पुलिस द्वारा की गई उसके साथी अदनान की गिरफ्तारी के बाद वह संभल में अदालत के सम्मुख सरेंडर करने आया था। लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।Full View

Tags:    

Similar News