निकल रही श्री शंभू पंचायत अटल अखाड़े की पेशवाई- लहराये फरसे

इसके पीछे महामंडलेश्वर रथ एवं बग्घी पर सवार होकर निकले हैं।;

Update: 2025-01-01 11:24 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत निकाली जा रही श्री शंभू पंचायत अटल अखाड़े की पेशवाई में शामिल साधु संतों के करतब देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। 500 से भी ज्यादा साधु संत रथ एवं घोड़े पर सवार होकर निकले हैं।

बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 के अंतर्गत श्री शंभू पंचायत अटल अखाड़े की पेशवाई निकाली जा रही है। पेशवाई में 500 से भी ज्यादा साधु संत रथ एवं घोड़े पर सवार होकर निकले हैं।

इस दौरान साधु संतों ने फरसे लहराने के साथ लटठबाजी के भी गजब के करतब दिखाए हैं। नए साल के पहले दिन चौथे अखाड़े की पेशवाई छावनी प्रवेश में हुई।

श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़े की पेशवाई में सबसे आगे देवता के रूप में भगवान गणेश एवं धर्म ध्वजा निकाली गई। इसके पीछे महामंडलेश्वर रथ एवं बग्घी पर सवार होकर निकले हैं।

इनके पीछे भस्म एवं भभूत लपेटे साधु संतों का रेला चल रहा है, साधु संतों ने लाठियां बजाने के साथ फरसा भी लहराया और त्रिशूल लेकर अपने करतब दिखाए हैं। पेशवाई देखने के लिए सड़क मार्ग के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी हुई है।Full View

Tags:    

Similar News