गंगनहर में लाश बहकर आने का सिलसिला जारी- अब एक और लाश पुल से अटकी

बताया जा रहा है कि अब जो लाश बहकर गंग नहर में आई है, उसके शरीर पर हरे कलर की शर्ट मौजूद है।;

Update: 2024-10-11 10:29 GMT

खतौली। शहर के बाहर से होकर बह रही गंग नहर में लाश बहकर आने का सिलसिला जारी है। सवेरे से तीसरा शव अब खलासी के लोहे के पुल पर आकर अटक गया है जिसे देखकर फैली सनसनी के बीच कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।


शुक्रवार को अब एक और लाश शहर के बाहर से होकर बह रही गंग नहर के पानी में बहकर आई है। इस लाश को खलासी के लोहे के पुल पर अटकी हुई देखकर लोगों में बुरी तरह से सनसनी सी फैल गई। गंग नहर में तीसरी लाश बहकर आने की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाशबीन लोगों की भीड़ का जमावड़ा लग गया।

इसी बीच मामले की जानकारी मिलने के बाद खतौली प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और खलासी के लोहे के पुल पर अटकी लाश को बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए।


बताया जा रहा है कि अब जो लाश बहकर गंग नहर में आई है, उसके शरीर पर हरे कलर की शर्ट मौजूद है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव सठेड़ी गंग नहर पुल से पहले एनएच हाईवे- 58 पुल के समीप लोगों द्वारा दो लाश बहती हुई देखी गई थी जो पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही पानी में बहती हुई आगे निकल गई थी।

रिपोर्ट- बिलाल अख्तर खतौलीFull View

Tags:    

Similar News