7 दिन में होगा समस्या का निपटारा- जन शिकायत एप की लॉन्चिंग

इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ द्वारा विधिवत रूप से जन शिकायत एप की लांचिंग की गई है।

Update: 2023-02-26 11:35 GMT

मुजफ्फरनगर। गांव देहात के रहने वाले लोगों की मूलभूत सुविधाओं संबंधी शिकायतों का 7 दिन के भीतर निस्तारण कर दिया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ द्वारा विधिवत रूप से जन शिकायत एप की लांचिंग की गई है। इस ऐप पर गांव देहात के रहने वाले लोग अपनी पानी, बिजली और सड़क निर्माण आदि संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी के निर्देश प्रशासन द्वारा गांव देहात में रहने वाले लोगों की बिजली, पानी और सड़क निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर जन शिकायत एप की लॉन्चिंग की गई है। इस ऐप के माध्यम से गांव देहात में रहने वाले लोग अपनी बिजली, पानी और सड़क निर्माण संबंधी आदि समस्याओं को दर्ज करा सकेंगे। ऐप पर दर्ज होने वाली शिकायतों का 7 दिन के भीतर समाधान किया जाएगा।

ऐप की लांचिंग करते हुए मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि लांच किया गया जन शिकायत ऐप मोबाइल एवं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है जिसे नागरिक अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इसके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

सीडीओ संदीप भांगिया ने ग्राम पंचायत स्तर की शिकायतों के निस्तारण के लिए विकास भवन के सभागार में सभी खंड विकास अधिकारियों की मौजूदगी में जिओ बेस्ट लोकेशन आधारित तकनीक का उपयोग करते हुए जनशिकायत मुजफ्फरनगर ऐप की लांचिंग की है।

Tags:    

Similar News