DM और SSP के कुशल नेतृत्व में सकुशल संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया

मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।;

Update: 2023-05-04 16:06 GMT

शामली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 हेतु मतदान प्रक्रिया को सकुशल निर्विघ्नं एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण कर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा संयुक्त भ्रमण कर निकाय चुनाव मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम वी०वी० इंटर कॉलेज शामली, राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली, श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल बुढ़ाना रोड शामली, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल शामली, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बनत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनत, हरिजन चौपाल पटेल नगर बनत के अलावा पब्लिक इंटर कॉलेज कैराना, कांधला सहित थाना भवन,जलालाबाद,गढ़ी पुख़्ता में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था को देखा साथ ही बनाए गए पिंक बूथ का भी निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सभी जगह मतदान प्रक्रिया सकुशल संपन्न होती पायी गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात समस्त संबंधित को मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सभी जगह समस्त संबंधी अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News