एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला फिरोजपुर से गिरफ्तार

ईमेल की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अमृतसर पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई थी।

Update: 2024-08-18 07:08 GMT

अमृतसर। श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की वार्निंग देने वाले आरोपी को सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करने के बाद दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रविवार को पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की शनिवार को वार्निंग देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

अमृतसर पुलिस की टीम ने फिरोजपुर से गुरदास सिंह नामक युवक को इस सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है और उससे हुई पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम उजागर होने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

अमृतसर एयरपोर्ट अथॉरिटी को शनिवार को भेजे गए ईमेल में आरोपियों की ओर से दावा किया गया था कि उन्होंने एयरपोर्ट में कई स्थानों पर आधा दर्जन से अधिक बम लगा दिए हैं।

आरोपियों ने कहा था कि या तो उन्हें एक करोड रुपए तुरंत दिए जाएं नहीं तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देंगे। ईमेल की जानकारी मिलने के तुरंत बाद अमृतसर पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई थी।Full View

Tags:    

Similar News