ARTO की चेकिंग में फंसी बस में बैठी सवारी की चली गई जान- यात्रियों...
यात्रियों से भारी डबल डेकर प्राइवेट बस को ARTO द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने से भीतर बैठे बीमार यात्री ने दम तोड़ दिया।;
अयोध्या। राजधानी दिल्ली से चलकर बिहार जा रही यात्रियों से भारी डबल डेकर प्राइवेट बस को आरटीओ द्वारा चेकिंग के लिए रोके जाने से भीतर बैठे बीमार यात्री ने दम तोड़ दिया। यात्री की मौत होते ही भीतर बैठी अन्य सवारियों में उबाल आ गया। हंगामा शुरू होते ही आरटीओ एवं उनकी टीम के हाथ पैर फूल गए और आनन फानन में रोकी गई बसों को उन्होंने वहां से रवाना कर दिया गया। इस मामले में परिवहन आयुक्त ने अब एआरटीओ से लिखित में जवाब मांगा है।
दरअसल एआरटीओ प्रवर्तन प्रवीण सिंह, रोडवेज अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश एवं उनकी टीम के साथ रोनाही टोल प्लाजा पर वाहनों का चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान तकरीबन दर्जनभर बसों को रुकवाकर थाने के सामने खड़ा कर दिया गया था और एक-एक करके उनकी जांच पड़ताल की जा रही थी।
सघन चेकिंग के दौरान तकरीबन 3 घंटे का समय लग गया। जोरदार धूप और उमस भरी गर्मी से बसों में बैठे यात्री परेशान होने लगे। इसी बीच दिल्ली से चलकर बिहार जा रही बस में यात्रा कर रहे 48 वर्षीय रामचंद्र शाह निवासी खुशहाली थाना मैडोना जिला सुपौल की मौत हो गई। बिहार के मोतिहारी जिले की ओर जा रही एक अन्य बस में भी दूसरे युवक की मौत की खबर से हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। परंतु बसों में सवार यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इसके बाद पुलिस और एआरटीओ की टीम के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने बसों को रवाना करना आरंभ कर दिया। इस मामले को लेकर अब परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने एआरटीओ से लिखित में स्पष्टीकरण तलब किया है।