बाबा साहेब की मूर्ति की तोड़ी गई नाक- बड़ी संख्या मे सड़कों पर उतरे लोग

सड़क पर धरना देकर बैठे लोगों से पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की।

Update: 2024-12-23 12:22 GMT

अहमदाबाद। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए बयान के बाद देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच खोखरा इलाके में बाबा साहेब की मूर्ति की नाक तोड़ दी गई। इलाके में बने तनाव के हालातों के बीच भारी संख्या में लोग सड़क पर उतरते हुए धरना देकर बैठ गए। डिमांड है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसका सार्वजनिक जुलूस निकाला जाए।

सोमवार को अहमदाबाद के खोखरा इलाके में अंजाम दी गई निंदनीय घटना के अंतर्गत शास्त्री कॉलेज के सामने स्थित बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

सोमवार की सवेरे मौके से होकर गुजर रहे कुछ लोगों ने जब बाबा साहेब की मूर्ति की नाक टूटी हुई देखी तो मामले की जानकारी मिलते ही थोड़ी ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क पर धरना देकर बैठे लोगों से पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की।

बड़ी संख्या में लोगों के धरने पर बैठने की वजह से एक तरफ की सड़क को बंद कर डायवर्सन की व्यवस्था लागू कर दी गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है उस समय तक वह सड़क से नहीं हटेंगे।Full View

Tags:    

Similar News