आवारा पशुओं को पकड़ने पहुंची नगर निगम टीम पर हमला- किसी का सिर फटा...

नगर निगम के वाहनों पर लदे आवारा पशुओं को जबरन गाड़ी से उतार कर उन्हें अपने साथ लेकर चले गए ।

Update: 2024-06-11 05:31 GMT

लखनऊ। सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला करते हुए कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। इस दौरान एक कर्मचारी का सिर फट गया तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी के हाथ में चोट आई है तो किसी की आंख जख्मी हुई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में नगर निगम की टीम आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पहुंची थी, इससे नाराज हुए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला बोलते हुए लाठी, डंडे, बेल्ट, और हॉकी स्टिक से उनकी बुरी तरह से पिटाई की गई। इस दौरान कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया और हमलावर नगर निगम के वाहनों पर लदे आवारा पशुओं को जबरन गाड़ी से उतार कर उन्हें अपने साथ लेकर चले गए ।

किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे नगर निगम के कर्मचारियों ने ठाकुरगंज कोतवाली पहुंचकर मारपीट करने वाले दर्जन भर लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पशु कल्याण अधिकारी डॉक्टर अभिनव वर्मा ने बताया है की सूचना पाते ही तत्काल राजस्व निरीक्षक परमेश्वर प्रजापति क्षेत्रीय कैटल कोचिंग प्रभारी अभिनव भारती आदि को मौके पर भेजा गया, लेकिन उसे समय तक मारपीट का सिलसिला शांत हो चुका था।

अब इस मामले को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से नाराजगी जताते हुए संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने ठाकुरगंज थाने पहुंचकर जख्मी हुए कर्मचारियों का हाल-चाल पूछा है और पुलिस से हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Tags:    

Similar News