विधायक ने ठेकेदार पर नाले का कूड़ा डलवाया-काम से थे नाराज

लोगों ने मुझपर विश्वास करके मुझे विधायक बनाया है, मैं उनके विश्वास को नहीं टूटने दूंगा

Update: 2021-06-13 08:55 GMT

मुम्बई। मुंबई में इन दिनों बरसात हो रही है तो संभव है भारी बरसात के कारण पानी नालियों की जगह सड़कों पर बहने लगता है। सड़कों पर बहते पानी को देखकर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर जहां पहुंचा और उन्हें संबंधित ठेकेदार को बुलाकर उसके ऊपर ही कूड़ा डलवा दिया। बताया जा रहा है कि विधायक ने ठेकेदार को नालों की सफाई करने के लिए ठेका दिया था मगर ठेकेदार ने समय पर काम पूरा नहीं किया और बरसात शुरू हो गई। बरसात की वजह से पानी सड़क पर बहने लगा इससे विधायक नाराज हो गए और ठेकेदार को नाले के पास बैठा कर उस पर ही कूड़ा डलवा दिया।

शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि जिन लोगों को समय पर होना चाहिए, वो सब गायब हैं। उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने मुझपर विश्वास करके मुझे विधायक बनाया है, मैं उनके विश्वास को नहीं टूटने दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे इलाके में अगर पानी भरेगा तो मैं खुद गटर में उतरकर उसे साफ करूंगा। 

इधर शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि मैं 15 दिन से ठेकेदार से नाला साफ करने के बात कह रहा हूं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। शिवसैनिक खुद इस पर काम करने लगे। जब ठेकेदार को इस बारे में पता चला तो वहां पहुंचा। मैंने ठेकेदार से कहा कि वो आपकी जिम्मेदारी है और आपको ही करनी चाहिए।

इस बात से नाराज दिलीप लांडे ने ठेकेदार को बुलाया और जहां नाला भर चुका था, वहीं पर ठेकेदार को बैठाकर उसे उस कूड़े से नहला दिया। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग शिवसेना विधायक की ही आलोचना कर रहे हैं। कुछ लोग इसे शर्मनाक बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News