गुड कारोबारी से हुई लूट से हिंदूवादी संगठनों में आया उबाल

एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी में गुड कारोबारी के साथ सुई 4 लाख रूपये की लूट की वारदात के खुलासे की मांग की।

Update: 2021-02-16 09:14 GMT

मुजफ्फरनगर। संयुक्त हिंदी संघर्ष समिति से जुड़े हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए लगभग चार-पांच दिन पूर्व एशिया की प्रसिद्ध गुड़ मंडी में गुड कारोबारी के साथ सुई 4 लाख रूपये की लूट की वारदात के खुलासे की मांग की। अधिकारियों ने जब खुलासे के लिए दो दिन का समय मांगा तो प्रदर्शनकारियों ने 3 दिन का समय देते हुए खुलासा न होने पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

Full View


मंगलवार को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के बैनर तले इकट्ठा हुए हिंदूवादी संगठनों के लोग जोरदार नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और पुलिस ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस निरंकुश हो चुके बदमाशों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल रही है। आये दिन बदमाश दिनदहाड़े लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य विभाग की समिति के नामित सदस्य सुभाष चौहान की पत्नी विनीता चौहान के साथ अंसारी रोड पर कोई लूट का खुलासा तो काफी दबाव के बाद पुलिस ने कर दिया था। लेकिन एशिया की प्रसिद्ध गुड मंडी के कारोबारी संजय मिश्रा के साथ लगभग चार-पांच पूर्व दिन-दहाडे हुई 4 लाख रूपये व स्कूटी लूट की घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। अधिकारी रोजाना आश्वासन की घुटटी देते हुए पीडितों को शांत कर चलता कर देते हैं। लेकिन मामले के खुलासे में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

वक्ताओं ने लूट का खुलासा ना होने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की तैयारी आरंभ की तो एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व एसपी क्राइम ने 2 दिन का समय वारदात के खुलासे के लिए मांगा तो संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने 3 दिन का समय देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में लूट की वारदात का खुलासा कर आरोपी गिरफ्तार करते हुए जेल नहीं भेजे गए तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति के धरना प्रदर्शन के चलते हैं काफी समय तक कलेक्ट्रेट में अफरा तफरी मची रही।

Tags:    

Similar News