राजधानी समेत कई बड़े शहरों की बत्ती गुल- घंटो तक अंधेरे में रहे लोग

पाकिस्तान के समक्ष आकर खड़ी हुई दुश्वारियां अब लगातार विकराल रूप धरते हुए देशवासियों को हलकान करने में लगी हुई है।

Update: 2023-01-23 05:22 GMT

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान के समक्ष आकर खड़ी हुई दुश्वारियां अब लगातार विकराल रूप धरते हुए देशवासियों को हलकान करने में लगी हुई है। अचानक से हुए ब्लैक डाउन के अंतर्गत राजधानी इस्लामाबाद के कई महत्वपूर्ण हिस्सों समेत लाहौर एवं कराची के अलावा कई बड़े शहरों की अचानक से बत्ती गुल हो गई, जिससे लोगों को अंधेरे में ही अपनी दिनचर्या को शुरू करना पड़ा है।

सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के कई बड़े शहर दिन निकलते ही अंधेरे में डूब गए। राष्ट्रीय ग्रिड सिस्टम की फ्रीक्वेंसी कम होने की वजह से बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई, जिससे ब्लैकडाउन जैसे हालात उत्पन्न हो गये। बिजली के अभाव में लोगों की गतिविधियां थम गई। ऊर्जा मंत्रालय का कहना है कि सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि बलूचिस्तान को बिजली की आपूर्ति करने वाली सभी ट्रांसमिशन लाइन में ट्रिप हो गई है। बिजली विभाग के एक अफसर के मुताबिक शहर के विभिन्न हिस्सों से कई बार बिजली गुल होने की सूचना विभाग को मिली है। मामले की व्यापक जांच पड़ताल की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान जर्जर होती आर्थिक स्थिति की वजह से भूखमरी जैसे हालातों से गुजर रहा है। हालात ऐसे हो चले हैं कि आटा प्राप्ति तक के लिए लोगों को इधर से उधर दौड़ लगानी पड़ रही है।

Tags:    

Similar News