शिकार की तलाश में आया गुलदार पिंजरे में हुआ कैद- ग्रामीणों ने...
मंगलवार को एक और गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
बिजनौर। आतंक मचाते हुए लोगों की नींद हराम करके रख देने वाला गुलदार शिकार की तलाश में गांव पहुंचकर पिंजरे में कैद हो गया है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे में कैद हुए गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई है।
मंगलवार को बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र के हुरनांगला गांव में शिकार की तलाश में पहुंचा एक और गुलदार पिंजरे के भीतर कैद हो गया है। जैसे ही गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ और उसने बाहर निकलने को दहाड़ लगाई तो उसकी आवाज को सुनते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
लगातार तीसरे दिन एक और गुलदार के पिंजरे में कैद हो जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरे में कैद हुए गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए उसे अपने साथ ले गई है।
उल्लेखनीय है पिछले तीन दिनों से लगातार एक नया गुलदार वन विभाग की ओर से लगाए गए पिंजरे में कैद हो रहा है। मंगलवार को एक और गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।