जानसठ रोड पर लगे जाम ने की प्रयागराज महाजाम की यादें ताजा

जानसठ बस स्टैंड राजबाहे से लेकर जीटी रोड जानसठ तिराहे तक लगे जाम में अनेक गाड़ियां सवेरे से फंसी हुई है।;

Update: 2025-03-01 08:04 GMT

खतौली। शहर के सबसे व्यस्ततम जानसठ रोड पर लगे भयंकर जाम ने प्रयागराज में आयोजित किए गए महाकुंभ 2025 के दौरान लगे महाजाम की यादों को ताजा कर दिया है। पुलिस चौकी भूड़ और पुलिस सहायता केंद्र जानसठ बस स्टैंड के सामने से होकर लगे जाम को सुचारु करने में अभी तक कोई पुलिस कर्मी मौके पर दिखाई नहीं दिया है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली का सबसे व्यस्ततम मार्ग जानसठ रोड सवेरे से जाम की समस्या से जूझ रहा है। अनेक गाड़ियां इस जाम में सवेरे से ही फंसी हुई है।

शनिवार को फुलेरा दूज पर आयोजित की जाने वाली शादियों में जा रहे लोग सवेरे से जाम में बुरी तरह से फंसे हुए हैं। जानसठ बस स्टैंड राजबाहे से लेकर जीटी रोड जानसठ तिराहे तक लगे जाम में अनेक गाड़ियां सवेरे से फंसी हुई है।


जानसठ रोड पर हुए अतिक्रमण ने सवेरे से लगे इस जाम को और अधिक विकराल रूप प्रदान किया है। कोढ़ में खाज की तरह ई-रिक्शा भी इस जाम में अपना हर संभव योगदान दे रही है।

आश्चर्य जनक तथ्य यह है कि जानसठ रोड भूड पुलिस चौकी तथा जानसठ बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र के आगे से होकर गुजरते हुए जानसठ तिराहे तक लगे इस जाम को सुचारु करने की बाबत अभी तक कोई पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारु करने में अपना योगदान देता दिखाई नहीं दिया है।

जाम को लेकर कई बार लोगों के बीच हल्की-फुल्की झड़प भी हो चुकी है। जाम की वजह से लोगों की बारात मौके पर पहुंचने में देरी का शिकार हो रही है।Full View

Tags:    

Similar News