निरीक्षण के दौरान बिगड़ा संतुलन ले गया उद्योगपति के बेटे की जान

शहर के एकमात्र ग्रांड प्लाजा माल के भीतर चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान अचानक से बिगड़ा संतुलन शहर के जाने-माने उद्योगपति के बेटे की जान को लेकर चला गया।

Update: 2021-12-31 08:17 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के एकमात्र ग्रांड प्लाजा माल के भीतर चल रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान अचानक से बिगड़ा संतुलन शहर के जाने-माने उद्योगपति के बेटे की जान को लेकर चला गया। उद्योगपति के बेटे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

शुक्रवार को शहर के बड़े उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप शहर के भोपा रोड स्थित ग्रांड प्लाजा मॉल के भीतर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ जब प्रणव स्वरूप किसी मुद्दे को लेकर बातचीत कर रहे थे तो अचानक ऊंचे स्थान पर चढ़े प्रणव स्वरूप का संतुलन बिगड़ गया, जिसके चलते संभलने के लिए उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए लगाई गई एक लकडी की बल्ली का सहारा लेकर सुरक्षित होना चाहा, लेकिन हाथ लगते ही बल्ली नीचे गिर गई, जिसके चलते उसके सहारे खड़ा भारी भरकम बीम प्रणव स्वरूप के ऊपर आ गिरा, जिसके चलते उद्योगपति का बेटा भारी भरकम बीम के नीचे दब गया। मौके पर जमा हुए मजदूरों एवं अन्य लोगों ने काफी देर की मशक्कत के बाद भारी भरकम बीम को हटाकर उसके नीचे से प्रणव स्वरूप को बाहर निकाला। घायल हुए प्रणव स्वरूप को इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और प्रणव स्वरुप के लहूलुहान शरीर को देखकर पछाड खाकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर जमा हुए लोगों ने परिवार के लोगों को बड़ी मुश्किल से संभाला। शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों के साथ उद्योगपति आलोक स्वरूप को सांत्वना दी।



 


Tags:    

Similar News