पति ने सब्जी में डाली टमाटर तो घर छोड़कर चली गई पत्नी..

पति को सब्जी में टमाटर डालना पड़ा महंगा, घर छोड़कर चली गई पत्नी, टमाटर कों लेकर पति पत्नी का मामला पहुचा थाने...;

Update: 2023-07-13 04:29 GMT
पति ने सब्जी में डाली टमाटर तो घर छोड़कर चली गई पत्नी..
  • whatsapp icon

शहडोल। पति को सब्जी में टमाटर डालना उस पड़ा महंगा पड जब इससे नाराज होकर उसकी पत्नी घर छोड़कर बच्चों सहित चली गयी यह मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गयी । 


लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतें न सिर्फ आम लोगों के जेब पर असर डाला है, बल्कि लोगो के पारिवारिक जीवन पर भी इसका असर देखने को मिला है। गौरतलब है जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के बेम्हौरी के रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन का भी काम करते है, जिससे लोगो के टिफिन व ढाबा के लिए खाना बनाते है। दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे सब्जी में टमाटर डाल दिया,यह बात जैसे ही उनकी पत्नी को पता चला वो आग बबूला हो गई, और नाराज होकर अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई पत्नी के जाने के बाद संजीव ने पुलिस अफसर से पत्नी के वापस बुलाने की गुहार लगाईं । 


न्यूज रिपोर्ट, चंदन श्रीवास- मध्यप्रदेश 

https://youtu.be/4Eb2Y55CeSs

Tags:    

Similar News