खाना बनाते समय लगी आग में गृहस्थी जलकर हो गई राख- लाइटर चलाते..

जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार करते हुए कमरे के भीतर रखें सारे सामान को जलकर राख कर दिया।;

Update: 2024-01-21 11:30 GMT

बिजनौर। घर के भीतर खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी अचानक आग की वजह से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीण की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने की वजह से मकान की दीवारों में भी दरारें पड़ गई है।

रविवार को जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में रहने वाली खेमवती पत्नी स्वर्गीय महेंद्र सिंह सैनी सवेरे के समय गैस सिलेंडर पर खाना बनाने के लिए रसोई घर में गई थी। जैसे ही रेगुलेटर ऑन कर उसने लाइटर से चूल्हा जलाया वैसे ही आग भड़क उठी। जिसने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार करते हुए कमरे के भीतर रखें सारे सामान को जलकर राख कर दिया।

मौके पर हुए शोर शराबी की आवाज को सुनकर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद संसाधनों के माध्यम से तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग इतनी भीषण थी कि कमरे की दीवारों में भी दरार पड़ गई है।

Tags:    

Similar News