सदन बना जंग का अखाडा- दो मंत्रियों के बीच सदन में हाथापाई

विधानसभा में उस समय जोरदार हंगामा हुआ जब गहलोत सरकार से बर्खास्त किए मंत्री की संसदीय कार्य मंत्री के साथ हाथापाई हुई।;

Update: 2023-07-24 08:53 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा में उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब अशोक गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री की संसदीय कार्य मंत्री के साथ हाथापाई हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद मार्शल के माध्यम से बर्खास्त मंत्री को सदन से बाहर निकाला गया। बर्खास्त मंत्री का कहना है कि विधायक के रुप में बैठने के लिए मुझे विधानसभा के भीतर जगह नहीं दी गई थी।

सोमवार को राजस्थान विधानसभा में उस समय जोरदार हंगामा हो गया जब गहलोत सरकार से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा एवं संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के बीच हाथापाई हो गई। सदन के भीतर दो मंत्रियों के बीच हाथापाई होते ही अफरा-तफरी सी मच गयी। विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर काफी जद्दोजहद के बाद मार्शल के जरिए सदन से बाहर निकाले गए बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि मैंने शुक्रवार को कहा था कि राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इस मामले को लेकर सरकार की ओर से मुझे नोटिस नहीं दिया गया और सरकार से सीधे बर्खास्त कर दिया गया है।


उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे एक विधायक के रुप में बैठने के लिए भी विधानसभा में जगह नहीं दी गई है। वह अपनी बर्खास्तगी को लेकर वक्तव्य देना चाहते थे। सरकार मेरे माफी मांगने के लिये कह रही है लेकिन मैं किस चीज के लिए माफी मांगू और मैंने क्या किया है?Full View

Tags:    

Similar News