REEL के शौक ने युवकों की करा दी कुटाई- स्टंट कर रहे युवकों धुना

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया।;

Update: 2024-11-08 08:07 GMT

मथुरा। पाॅश कॉलोनी में घुसकर REEL बना रहे दो युवक गार्ड द्वारा रोकने पर अपनी बाइक को रोकने के बजाय तेजी से दौड़ा कर स्टंट करते हुए वीडियो बनाने लगे। इस दौरान 3 साल के बालक को टक्कर लगने से गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई करते हुए उनकी रेल बना दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल वृंदावन के रूकमणि विहार क्षेत्र की पाॅश कॉलोनी कहे जाने वाले राधा फ्लोरेंस में बाइक सवार दो युवक वीडियो बनाने के लिए कॉलोनी में घुस रहे थे। युवकों की हरकत को देखकर सक्रिय हुए गार्ड ने दोनों को रोकने का प्रयास किया।

लेकिन दोनों युवक बाइक को रोकने की बजाय उसे तेजी के साथ दौड़ाकर स्टंट करने लगे, जिस समय युवक REEL बनाने में व्यस्त थे तो इसी दौरान उनकी बाइक घर के बाहर खेल रहे 3 साल के बच्चे से टकरा गई।

हादसा होते ही दोनों युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिसके चलते बाइक नीचे गिरे बालक के हाथ के ऊपर से गुजर गई। बच्चे के टक्कर मारने से बुरी तरह गुस्साए लोगों ने पीछा करते हुए दोनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर ठुकाई की।

पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम नदबाई राजस्थान के रहने वाले उदय राम और दुलीचंद होना बताए गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को अपने कब्जे में ले लिया।Full View

Tags:    

Similar News