मशरूम के शौक ने मजदूरों को पहुंचाया अस्पताल- 8 मजदूर हुए बीमार
सब्जी तैयार होने के बाद मजदूरों ने उसे बड़े चाव के साथ खाया।
पौड़ी। जंगल में उगी मशरूम की सब्जी खाने से बीमार हुए आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को आस पड़ोस के लोगों ने ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सीएचसी प्रभारी ने भी मजदूरों के मशरूम खाने से बीमार होने की पुष्टि की है।
उत्तराखंड में पौड़ी जनपद के बीरोखाल थाना क्षेत्र के फरसाड़ी बाजार में रह रहे 8 मजदूरों ने जंगली मशरूम की सब्जी बनाई थी। सब्जी तैयार होने के बाद मजदूरों ने उसे बड़े चाव के साथ खाया।
लेकिन मशरूम की सब्जी खाने के थोड़ी देर बाद आठों मजदूर बीमार पड़ने लगे। आसपास के लोगों को जब मजदूरों के बीमार होने की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोग मजदूरों को उठाकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करते हुए उनका उपचार शुरू कर दिया है।
सीएचसी प्रभारी ने भी मजदूरों के बीमार होने के पीछे जंगली मशरूम खाने को कारण बताया है।