जांच के घेरे में आए 1100 से ज्यादा मदरसों का सर्वे कर रही सरकार
जिला शिक्षा अधिकारी की अगवाई में गठित की गई टीमें पूरे राज्य में दौरा करते हुए मदरसों की जानकारी जुटा रही है।
अहमदाबाद। राज्य सरकार के निर्देश पर 1100 से भी ज्यादा मदरसों को जांच की कार्यवाही में शामिल करते हुए इन मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत सर्वे के लिए कई टीमों का गठन किया है जो पूरे राज्य में जानकारी जुटाना के लिए मदरसों का सर्वे कर रही है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर गुजरात सरकार की ओर से राज्य के 1100 से भी अधिक मदरसों को जांच की कार्यवाही में शामिल करते हुए करते हुए मदरसों का सर्वे कराया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी की अगवाई में गठित की गई टीमें पूरे राज्य में दौरा करते हुए मदरसों की जानकारी जुटा रही है। मदरसों में जिन चीजों की जानकारी आयोग द्वारा मांगी गई है उनमें मदरसों में पढ़ने के लिए जाने वाले गैर मुस्लिम बच्चों की जानकारी के अलावा मदरसे में काम कर रहे कर्मचारियों की सैलरी के लिए पैसों के स्रोत समेत अन्य चीजों का सर्वे किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में मदरसा सर्वे के लिए पहुंची एक टीम पर हमला करने का मामला सामने आया था। जानकारी मिल रही है कि अहमदाबाद में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल जब मदरसे का सर्वेक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक 5 से 7 लोगों के खिलाफ इस मामले में गैर कानूनी तरीके से इकट्ठा होने, दंगा करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने, डकैती और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज करने के बाद इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।