छेड़छाड़ का मजा- चप्पलों की माला पहनाकर किया मुंह काला और फिर...

सोमवार को सोशल मीडिया पर मनचलों को दी गई सजा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।;

Update: 2023-07-03 09:13 GMT

नई दिल्ली। चोरी-छिपे लड़कियों की फोटो खींचने के साथ उनसे छेड़छाड़ करने वाले दो शोहदों को दबोचकर गांव वालों ने मुंह काला करने के बाद उन्हें चप्पलों की माला पहनाई और उन्हें गांव के भीतर घुमाया।

सोमवार को सोशल मीडिया पर मनचलों को दी गई सजा का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जनपद के बरखोड़ी गांव का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दो युवकों के गले में चप्पलों की माला पड़ी हुई है और उन्हें मुंह काला करने के बाद पूरे गांव में घुमाया जा रहा है।


बताया जा रहा है कि गांव वालों ने चप्पलों की माला पहनाने के बाद जिन दो युवकों को मुंह काला करके गांव में घुमाया है उनके ऊपर पहले चोरी का इल्जाम था, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों युवक लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए चोरी-छिपे उनकी फोटो भी अपने मोबाइल के भीतर कैद कर लेते हैं।Full View

गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ और उनके फोटो खींचने का पता चलते ही इकट्ठा हुए गांव वालों ने दोनों युवकों को दबोचने के बाद उनके गले में चप्पलों की माला डाली और मुंह काला करते हुए जुलूस निकालकर उन्हें गांव में घुमा दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों युवकों और उनका मुहं काला करके जुलूस निकालने के आरोप में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News