आ गई मौज- अब पूरी नौचंदी सहारनपुर से चलेगी रोज

फिलहाल पांच बोगियों के साथ मेरठ से चलकर सहारनपुर पहुंचने वाली नौचंदी लिंक टेªन को खत्म कर दिया है।

Update: 2023-09-27 11:24 GMT

सहारनपुर। रेलवे विभाग ने सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर में रहने वाले लोगों को एक बड़ा तोहफा देते हुए फिलहाल मेरठ से चलकर प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन को सहारनपुर से चलाने का फैसला किया है। जिसके चलते अब पूरी ट्रेन सहारनपुर से चलकर प्रयागराज जाएगी।

बुधवार को रेलवे विभाग की ओर से मेरठ एवं सहारनपुर के बीच रोजाना चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस लिंक ट्रेन के बजाय अब पूरी रेलगाडी को मेरठ के स्थान पर सहारनपुर से चलाने का ऐलान किया है। फिलहाल पांच बोगियों के साथ मेरठ से चलकर सहारनपुर पहुंचने वाली नौचंदी लिंक टेªन को खत्म कर दिया है।

Full View

रेलवे विभाग की घोषणा के मुताबिक अब 23 बोगियों वाली पूरी नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन सहारनपुर से चलकर रोजाना प्रयागराज जाएगी और वहां से यात्रियों को वापस लेकर सहारनपुर लौटेगी।उल्लेखनीय है कि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जनपद के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से पूरी नौचंदी ट्रेन को सहारनपुर से चलाई जाने की मांग की जा रही थी। क्योंकि मौजूदा समय में केवल पांच बोगियां ही मेरठ से चलकर सहारनपुर जाती थी और यही पांच बोगियां सहारनपुर से यात्रियों को लेकर मेरठ पहुंचने के बाद बाकी बची ट्रेन से जोड़ दी जाती थी। लेकिन अब पूरी ट्रेन सहारनपुर से चलने के बाद यात्रियों को जगह की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।



Tags:    

Similar News