अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर के नीचे किसान के इकलौते बेटे..

फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है।;

Update: 2025-03-04 10:04 GMT

बिजनौर। खेत की जुताई करने के दौरान हुए हादसे में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई है। किसान के इकलौते बेटे की हादसे में मौत हो जाने से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।

मंगलवार को मुबारकपुर तलन इलाके में स्थित खेतों की जुताई के लिए 26 वर्षीय नेपाल सिंह ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहा था। गांव से कुछ दूर निकलते ही उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक गहरे गड्ढे में जा गिरा और पलट गया।

जिसके चलते ट्रैक्टर चला रहा नेपाल सिंह उसके नीचे दब गया। घटना को देखकर जब तक आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़कर ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को बाहर निकाल पाते उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

मौके पर जमा हुए लोगों ने किसी तरह सामूहिक प्रयास कर ट्रैक्टर को सीधा कर उसके नीचे दबे युवक को बाहर निकाला, लेकिन उस समय तक उसकी सांस थम चुकी थी।

युवक की आकस्मिक मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों की ओर से पुलिस को नहीं दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News