स्कूटी पर शव लेकर श्मशान पहुंचे परिजन, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार

बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कल रात ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Update: 2024-10-16 08:44 GMT

भरतपुर। राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 16 वर्षीया किशोरी की मौत होने पर परिजन स्कूटी पर शव लेकर श्मशान पहुंचे, जहां पुलिस ने अंतिम संस्कार रुकवा दिया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कल शाम पांच-छह लोग एक किशाेरी का शव स्कूटी पर लेकर अंतिम संस्कार के लिये श्मशान पहुंचे। यह देखकर वहां मौजूद लोगों को शंका हुई और उन्होंने पुलिस को इत्तिला कर दी। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव पोस्टमॉर्टम के लिये अस्पताल भिजवाया। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कल रात ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

लड़की के परिजनों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी लड़की ने फांसी लगा ली, इस पर परिजन उसे फंदे से उतारकर कुम्हेर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद वे अस्पताल से शव स्कूटी पर ही ले गये और सीधे श्मशान पहुंचे, जहां वह उसका अंतिम संस्कार करने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News