फाटक तोड़कर घुसे ट्रक का इंजन ट्रैक पर बिखरा- जेसीबी से ट्रक को....
एक्सीडेंट हुआ उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, अन्यथा किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।;
मऊ। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर फर्राटा भरता हुआ दौड़ रहा ट्रक रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के बैरियर को तोड़कर तीसरी लाइन के ट्रैक पर पहुंच गया। बैरियर से हुई टक्कर से ट्रक का इंजन टूटकर रेलवे ट्रैक पर बिखर गया। गनीमत इस बात की रही कि घटना के समय ट्रैक पर ट्रेन नहीं आई थी। हादसा होते ही ट्रक का ड्राइवर गाड़ी से कूद कर फरार हो गया।
मंगलवार को हुए बड़े हादसे के अंतर्गत गाजीपुर की तरफ से सड़क पर फर्राटा भरता हुआ मोहम्मदाबाद गोहना आ रहा ट्रक रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक पर मुड़ने के बजाय सीधे लोहे के बैरियर पर टकरा गया।
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि बैरियर के एंगल को तोड़ता हुआ ट्रक लाइन को पार करते हुए तीसरी ट्रैक पर पहुंच गया। इस दौरान ट्रक का इंजन गाड़ी से अलग होकर ट्रैक पर बिखर गया।
तेज धमाके की आवाज को सुनकर दौड़े लोगों को आता देखकर ट्रक का चालक गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से ट्रक को ट्रैक से हटवा कर स्टेशन परिसर में खड़ा कराया है।
रेलवे अधिकारियों की ओर से उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। हादसे को लेकर गनीमत इस बात की रही है कि जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ उस वक्त कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, अन्यथा किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।