रनवे पर दौड़ रहे प्लेन के इंजन में लगी आग- धुआं उठते हुए देखकर....

हादसे के कारण एयरपोर्ट पर सारी फ्लाइट तकरीबन 45 मिनट तक रोकी गई है।;

Update: 2024-05-28 06:53 GMT
रनवे पर दौड़ रहे प्लेन के इंजन में लगी आग- धुआं उठते हुए देखकर....
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। रनवे पर दौड़ते समय इंजन में लगी आग से उठ रहे धुएं को देखकर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। उड़ान भरने को तैयार विमान को तुरंत रोका गया और उसमें सवार सभी 148 यात्रियों एवं क्रू मेंबर्स के पांच सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अमेरिका के शिकागो में हुए एक हादसे के अंतर्गत ओ हारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, जब यूनाइटेड एयरलाइंस के एक विमान में रनवे पर दौड़ते समय आग लग गई।

रनवे पर दौड़ रहा यह विमान टेक ऑफ करने ही वाला था कि इसी दौरान विमान के एक इंजन से धुआं उठता हुआ नजर आया। मामले की जानकारी मिलते ही उड़ान भरने के लिए तैयार विमान को तुरंत रोका गया और उसमें सवार सभी 148 यात्रियों के अलावा क्रू मेंबर्स के पांच सदस्यों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। हादसे के कारण एयरपोर्ट पर सारी फ्लाइट तकरीबन 45 मिनट तक रोकी गई है।

Tags:    

Similar News