थानेदार पर कुत्ते ने किया जानलेवा हमला- चबा डाला हाथ
निरीक्षक अपराध अर्जुन सिंह ने बताया है कि लहूलुहान प्रभारी निरीक्षक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया।
बिजनौर। पुलिस कर्मियों के साथ वाहन में सवार होकर गस्त कर रहे थानेदार पर आवारा कुत्ते ने जानलेवा हमला बोल दिया। खूंखार हुए कुत्ते ने थानेदार का बुरी तरह से हाथ अपने मुंह में दबोचकर बुरी तरह से चबा डाला। कुत्ते के हमले में बुरी तरह से घायल हुए प्रभारी निरीक्षक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
दरअसल जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद में थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अपने वाहन में सवार होकर गस्त करने के लिए निकले थे। इस दौरान सड़क से गुजर रहा बाइक सवार एक राहगीर एक आवारा कुत्ते से टकरा गया। बाइक की चपेट में आया आवारा कुत्ता बुरी तरह से हमलावर हो गया और वह बाइक सवार के ऊपर झपट पड़ा। बाइक सवार को कुत्ते से बचाने के लिए प्रभारी निरीक्षक जैसे ही अपने वाहन से नीचे उतरकर आए और उन्होंने कुत्ते को दुत्कारते हुए वहां से खदेड़ने की कोशिश की तो कुत्ते ने बाइक सवार को छोड़कर प्रभारी निरीक्षक के ऊपर हमला बोल दिया और उनके हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया।
इसी दौरान अन्य पुलिसकर्मी और आसपास मौजूद लोग कुत्ते को डंडे फटकार कर वहां से खदेड़ने में लग गए। लेकिन तकरीबन एक से डेढ मिनट तक कुत्ते ने प्रभारी निरीक्षक के हाथ को अपने मुंह में दबाये रखा और उसे नहीं छोड़ा और उनकी एक उंगली को खा गया। कुत्ते के हमले में प्रभारी निरीक्षक का हाथ बुरी तरह से घायल हो गया। काफी देर की जद्दोजहद के बाद कुत्ते को किसी तरह वहां से खदेड़ा गया। तब कहीं जाकर प्रभारी निरीक्षक की जान बच सकी। निरीक्षक अपराध अर्जुन सिंह ने बताया है कि लहूलुहान प्रभारी निरीक्षक को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है।