जारी हुआ फरमान-आज रात से पुलिसकर्मियों को करना होगा यह काम
उन्होंने बताया है कि यह आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के उपरांत निर्गत किया जा रहा है।;
लखनऊ। ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आज रात से शीतकालीन वर्दी धारण करने का फरमान जारी किया गया है। दिन की शीतकालीन बर्दी धारण की बाबत बाद में आदेश जारी किये जायेंगे।
शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक के जनरल स्टाफ ऑफिसर एन रविंदर की ओर से जारी किए गए एक परिपत्र में कहा गया है कि इस समय ऋतु परिवर्तन हो रहा है। जिसके चलते रात के समय वातावरण में अच्छी खासी सर्दी दिखाई देने लगी है।
जनरल स्टाफ ऑफिसर की ओर से कहा गया है कि ऋतु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए आज रात से उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा केवल रात के समय शीतकालीन वर्दी धारण की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि दिन के समय शीतकालीन वर्दी धारण करने के संबंध में विभाग की ओर से अलग से आदेश निर्गत किए जाएंगे। उन्होंने बताया है कि यह आदेश पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के अनुमोदन के उपरांत निर्गत किया जा रहा है। इस आदेश के क्रम में पूरे उत्तर प्रदेश में संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा वर्दी परिवर्तन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे एवं इस निर्देश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।